यूरोलोजिस्ट व गेस्ट्रो सर्जन ने मिलकर किया जटिल ऑपरेशन

मलाशय के कैंसर की गाँठ एमडीएम में मल्टी सुपर स्पेशीऐलिटी ऑपरेशन

जोधपुर,शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में यूरोलोजिस्ट और गेस्ट्रोलॉजी सर्जन ने मिलकर एक जटिल ऑपरेशन किया।सर्जरी विभाग के प्रोफ़ेसर एवं सीनियर यूरोलोजिस्ट आरके सारण ने बताया कि मरीज़ मलाशय के कैंसर की गाँठ से पीड़ित था।

उन्होंने बताया कि कैंसर की गाँठ ने मूत्र की थैली एवं मूत्र की नली को भी जकड़ रखा था मरीज़ ने कई डॉक्टर को ओर प्राईवेट हॉस्पिटल में भी दिखाया पर सबने ऑपरेशन को जटिल बताया और दिल्ली के अस्पताल में दिखाने को कहा।
उसके बाद उसने डॉक्टर आरके सारण को दिखाया। उन्होंने यहाँ पहले ओंकोलोजिस्ट की सलाह पर कीमो थैरपी लगवा कर गाँठ को थोड़ा छोटा किया गया, फिर यूरोलोजिस्ट डॉक्टर आरके सारण व गेस्ट्रो सर्जन डॉक्टर दिनेश चौधरी ने मिलकर इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया। ऑपरेशन में मलाशय के साथ-साथ मूत्र की नली एवं मूत्र की थेली का क़ेंसर ग्रस्थ हिस्सा निकाल कर पुन: जोड़ा गया।

डॉक्टर दिनेश चौधरी ने बताया कि मलाशय का गाँठ का ऑपरेशन काफ़ी जटिल था। पुरुषों में महिलाओं से छोटी पेल्विक कैविटी होती है और जब कैंसर की गाँठ प्रास्टेट ओर मूत्राशय को जकड़ लेती तो ऑपरेशन बहुत चैलेंजिंग हो जाता है। यहाँ पर खून की बड़ी नलियाँ होने से बहुत सूक्ष्म विच्छेदन करना पड़ता है। इस मरीज़ में मलाशय की गाँठ निकालकर सरक्यूलर स्टेप्लर विधि से गुदा को बड़ी आँत से जोड़ा गया ताकि आगे मरीज़ नोर्मल तरीक़े से मल कर सके। ऑपरेशन में 8 घण्टे का समय लगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews