निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा
- परिजन का धरना प्रदर्शन
- लापरवाही का आरोप
जोधपुर(डीडीन्यूज),निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा। शहर के पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में सांस की तकलीफ और खांसी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
पत्रकार को धमकी देने का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे देवनगर थानाधिकारी सोमकरण चारण ने समझाइश के प्रयास किए। मगर देर रात तक परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई थी। मृतक के भतीजे प्रताप नगर निवासी विक्रम सोलंकी ने बताया कि उसके चाचा हिम्मत सोलंकी (54) को सांस में तकलीफ और खांसी के चलते रविवार को दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल लेकर गए।
डॉक्टर ने भर्ती कर लिया,इसके बाद डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने किसी और मरीज के नाम की पर्ची दे दी। शाम को करीब 5.30 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने से मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों और समाज के लोग एकत्रित होकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। दो दिन पहले उनको इलाज के लिए डऊकिया अस्पताल भी लेकर गए थे।