अमर शहीद हवलदार भींयाराम जाणी की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को

जोधपुर,अमर शहीद हवलदार भींयाराम जाणी की प्रतिमा अनावरण समारोह कल सोमवार 2 जनवरी को जाणियों की ढाणी सारणनगर में होगा। हवलदार भींयाराम जाणी ने 166 सैन्य,अस्पताल जम्मु,कश्मीर में 2 जनवरी 2022 को देश की सेवा में अपने बलिदान दिया। उनका जन्म 6 जुन 1983 को हुआ तथा वे सेना में आर्मी मेडिकल कोर में 5 जनवरी 2005 को भर्ती हुए।

परिवार में माता माडूदेवी,पिता मोती राम,पत्नी वीरांगना शकुंतला देवी,पुत्र गजेन्द्र,पुत्री ज्योति व दो बड़े भाई नायब सूबेदार झुमरलाल सेवानिवृत्त व सुबेदार भंगाराम जाणी सेवारत हैं।

ये भी पढ़ें- शहर में 3-4 जनवरी को पेयजल व्यवस्था बाधित

प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,सांसद नागोर व रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पाली पीपी चौधरी, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, जिला प्रमुख लीला मदेरणा,पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी,पूर्व पाली सांसद बद्रीराम जाखड़,पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक ओसियां भैराराम सियोल,पूर्व केबिनेट मंत्री शम्भुसिह खेतासर,पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, ओसियां प्रधान बदन कंवर व उप प्रधान देवीलाल चौधरी क्षेत्र के समस्त सरपंच व पंस सदस्य व जन प्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews