केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने किया भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा

जोधपुर,केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने किया भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा।केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को जोधपुर प्रवास के दौरान भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान,जोधपुर का दौरा किया। संस्थान के विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत संस्थान परिसर में पौंधारोपण किया।

यह भी पढ़ें – संसदीय,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री शनिवार को जोधपुर में

इस अवसर पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने संस्थान के छात्र छात्राओं एवं बुनकर सेवा केंद्र,जयपुर के द्वारा चलाए गए समर्थ प्रोग्राम के तहत तैयार किए गए वस्त्रों और राजस्थान के हैंडलूम प्रोडक्ट्स जैसे कोटा डोरिया साड़ी,पट्टू और आता साड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

सिंह ने संस्थान में उपलब्ध विभिन्न प्रयोगशालाओं (हैंडलूम,प्रोसेसिंग लैब,जाकर्ड लैब) का निरीक्षण भी किया। संस्थान के निदेशक शिवज्ञानम के.जे.के ने केंद्रीय वस्त्र मंत्री का बुनकरों द्वारा निर्मित पट्टू शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। छात्र मनोरंजन क्लब के सचिव ने केंद्रीय मंत्री का शॉलओढ़ाकर स्वागत किया। निदेशक ने संस्थान की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।

केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ वार्तालाप करते हुए उनको मिलने वाली सुविधा के बारे में बातचीत की। छात्रों से बातचीत के दौरान सिंह ने एंटरप्रेन्योरशिप पर जोर दिया एवं सभी विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योर बनने की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सुझाव दिया कि एडमिशन के समय बच्चों को काउंसलिंग के लिए विभिन्न हैंडलूम एसोसिएट्स,बैंकर्स एवं एंटरप्रेन्योर्स से वार्तालाप करने का मौका दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आईआईएचटी का एक ब्रांड होना चाहिए एवं आईआई एचटी के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए हैंडलूम प्रोडक्ट्स संस्थान की वेबसाइट पर दर्शाए जाने चाहिए तथा उन्हें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। सिंह ने यह सुझाव दिया कि संस्थान के छात्र-छात्राओं को समय-समय पर एल्यूमिनी से वार्तालाप करने का मौका मिले ताकि सभी बच्चे हैंडलूम सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए उचित दिशा निर्देश पा सकें।

केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आने वाले समय में भारत हैंडलूम सेक्टर का हब बनकर उभरेगा जिसका लाभ आने वाली पीढ़ी को होगा। इस बातचीत के दौरान केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने विद्यार्थियों को दूरदर्शी सुझाव देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें – निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान देश में प्रथम

इस दौरान केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह के साथ जॉइंट सेक्रेटरी (टैक्सटाइल्स) प्राजक्ता एल वर्मा, निजी सचिव (वस्त्र मंत्री) रमन कुमार आईएएस, बुनकर सेवा केंद्र जोनल डायरेक्टर विशेष नौटियाल,संस्थान निदेशक शिवज्ञानम केजे, बुनकर सेवा केंद्र जयपुर की उपनिदेशक रुचि यादव,संस्थान के सीनियर लेक्चरर वीके व्यास एवं विक्रम सिंह मौजूद थे।