केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया काजरी का दौरा
जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान(काजरी) में शोध कार्यों का अवलोकन किया।
काजरी निदेशक डॉ.ओपी यादव ने पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। डॉ. यादव ने काजरी में चल रहे शोध कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अंजीर और ड्राई फ्रूट की बागवानी पर शोध कार्य किए जा रहे हैं। यदि यह प्रयोग सफल रहे तो शुष्क क्षेत्र के किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने काजरी में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी ली। इस अवसर पर जोधपुर दक्षिण नगर निगम की महापौर वनिता सेठ, काजरी के विभागाध्यक्ष,वैज्ञानिक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews