रेलवे के मेगा सफाई अभियान में केंद्रीय मंत्री शेखावत भी हुए शामिल
- रेल यात्रियों को दिया स्वच्छ रेल
- स्वच्छ भारत का संदेश
- एक घंटे के अभियान में चमक उठा संजय कॉलोनी स्थित रेलवे ट्रेक
- डीआरएम सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी जुटे सफाई अभियान में
- निकाली जनजागरूकता रैली
जोधपुर,रेलवे के मेगा सफाई अभियान में केंद्रीय मंत्री शेखावत भी हुए शामिल। रेलवे द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को चलाए गए मेगा स्वच्छता अभियान में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी भागीदारी निभाते हुए रेलयात्रियों को स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत का संदेश दिया।शेखावत ने शनिवार सुबह उत्तर- पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के राइकाबाग रेलवे स्टेशन पहुंच कर वहां रेलवे द्वारा चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान में भाग लिया और प्लेटफॉर्म संख्या एक पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के साथ झाड़ू लगा कर कचरा इकट्ठा किया और रेल यात्रियों स्वच्छ रेल,स्वच्छ रेल परिसर और स्वच्छ भारत का संदेश दिया। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गांधी जयंती से ठीक एक दिन पहले समूचे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया है तथा इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा और यही गांधीजी को सच्ची स्वच्छाजंलि होगी। उन्होंने कहा कि अभियान को अनवरत जारी रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह व सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – रेडियोग्राफर्स ने सौंपा मांगों का ज्ञापन
रेलवे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर एक तारीख,एक घंटा, एक साथ अभियान के तहत रविवार को समूचे जोधपुर मंडल पर रेल पटरियों,रेल परिसर और रेलवे कार्यालयों में वृहद सफाई कार्यक्रम चलाया गया। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों,कर्मचारी संगठनों व स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने भाग लिया। इस दौरान मंडल पर तीन सौ चयनित स्थानों पर मेगा सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत भगत की कोठी से बासनी रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित संजय कॉलोनी में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन के नेतृत्व में रेलवे अधिकारियों ने व्यापक सफाई अभियान चलाया तथा रेलवे ट्रेक व उसके आसपास बिखरी गंदगी हटाई। उल्लेखनीय है कि कॉलोनी रेल पटरी के नजदीक होने के कारण कॉलोनी का कचरा रेलवे लाइन के पास इकट्ठा हो जाता है।
यह भी पढ़ें – खाली प्लास्टिक कार्टन के नीचे मिली 41 लाख की शराब,चार गिरफ्तार
जनजागरूकता रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश
इस दौरान भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से संजय कॉलोनी में जनजागरूकता रैली भी निकाली गई जिसके माध्यम से स्काउट कैडेट्स और रेलवे अधिकारियों ने कॉलोनी वासियों को कचरा रेलवे ट्रेक की बजाय निर्धारित स्थान पर डालने और रेलवे ट्रेक के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews