गैस सिलेंडर हादसे के पीड़ितों व उनके परिजनों से फिर मिले केन्द्रीय मंत्री शेखावत
हर घायल की पूरी मॉनिटरिंग कर इलाज का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए
जोधपुर,केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास के बाद दिल्ली प्रस्थान करने से पहले सोमवार को सुबह महात्मा गांधी अस्पताल में भूंगरा (शेरगढ)भर्ती गैस सिलेंडर हादसे के पीड़ितों एवं उनके परिजनों से दुबारा मिलने पहुंचे। चार दिन में शेखावत आज तीसरी बार अस्पताल जा कर मरीजों व परिजनों से मिले।
ये भी पढ़ें- राजस्थान विधिज्ञ परिषद भवन का शिलान्यास और बार काउंसिल के डिजिटलीकरण का शुभारम्भ
शेरगढ़ के पास भूंगरा गांव में चार दिन पहले शादी के कार्यक्रम में सिलेंडरों के फटने से हुए हादसे में झुलसने से करीब चालीस से अधिक लोग घायल हो गए थे। हादसे में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत इस हादसे के बाद आज सुबह तीसरी बार पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे और घायलो से मिले।
शेखावत वार्ड के बाहर मौजूद पीड़ितों के परिजनों से भी मिले। चिकित्सकों से घायलों के उपचार को लेकर विस्तृत जानकारी ली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हर घायल मरीज की पूरी मॉनिटरिंग कर इलाज का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने एयरपोर्ट पहुंच कर दिल्ली प्रस्थान किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews