Doordrishti News Logo

केन्द्रीय मंत्री गडकरी जोधपुर में कई कार्यक्रम में हुए शामिल

जोधपुर,केन्द्रीय मंत्री गडकरी जोधपुर में कई कार्यक्रम में हुए शामिल। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को जोधपुर प्रवास रहे। उन्होंने यह कई कार्यक्रमों में भाग लिया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु महल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें 51 किलो की माला पहनकर भव्य स्वागत किया। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें – स्कील डवलपमेंट बढ़ाने के लिए चमत्कार और ज्ञान दोनों का उपयोग जरूरी-गडकरी

राष्ट्रीय सचिव राजस्थान सह प्रभारी विजया राहटकर व ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,सूरसागर से प्रत्याशी देवेंद्र जोशी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। इसके बाद वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम को
महावीर काम्प्लेक्स में पूर्व विधायक स्वर्गीय कैलाश भंसाली के निधन पर आयोजित शोक सभा में पहुंचे और शोक संवेदना जताई और पुष्पांजली अर्पित कर पूर्व विधायक भंसाली जी को याद किया। इसके बाद वे आखलिया होते हुए जालोरी गेट,सोजती गेट नई सड़क चौराहा पहुंचे। नई सड़क पर पत्रकारों से बात करने का बोला गया था यहां पर शहर के काफी पत्रकार एकत्रित हुए थे लेकिन गडकरी का काफिला यहां 1 मिनट के लिए रुका और गाड़ी से उतरे,रोड पर ही रुक कर चारों तरफ नजरें दौड़ाई और पुनः गाड़ी में सवार होकर पावटा चौराहा होते हुए एयरपोर्ट निकल गए। एयरपोर्ट पर अगवानी करने से पुनः एयरपोर्ट छोड़ने तक केंद्रीय मंत्री शेखावत उनके साथ थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews