Doordrishti News Logo

केन्द्रीय गृह मंत्री रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

जोधपुर,केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रमानुसार अमित शाह रविवार 8 दिसंबर को दोपहर 2:15 बजे बीएसएफ कैम्प से सर्किट हाउस पहुंचेंगे एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे 3:20 बजे सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एवं दोपहर 3:35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़ें – विपक्ष का चेहरा कुछ और चरित्र कुछ और-शेखावत

शेखावत ने किया प्रतिमा स्थल का अवलोकन
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अखण्ड भारत के निर्माता और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जोधपुर में सर्किट हाऊस परिसर के समीप आदमकद प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (8 दिसंबर) को करेंगे। इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जिला प्रशासन और पुलिस के आधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तैयारियों का फीडबैक लिया।

सर्किट हाउस में शेखावत के साथ जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,ओसियां विधायक भैराराम सियोल सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भाजपा के अनेक पदाधिकारी,कार्यकर्ता साथ थे।

Related posts: