केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह जोधपुर पहुंचे,एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने की अगुवाई
जोधपुर,केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह जोधपुर पहुंचे,एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने की अगुवाई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देर रात जोधपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत महिला कर्मचारी से साथी व परिचित ने इंवेस्ट के नाम पर की धोखाधड़ी
जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर शाह के आगमन पर राज्य के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा व केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि ने गृह मंत्री अमित शाह की आगवानी की।
केन्द्रीय गृह मंत्री यहां सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल के मूर्ति अनावरण समारोह शिरकत करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जोधपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक देवेन्द्र जोशी,अतुल भंसाली,बाबू सिंह राठौड़ भैराराम सियोल,जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
राजस्थान के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा
आज अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एयरपोर्ट पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से सिविल एयरपोर्ट पर मुलाक़ात की।
इस दौरान राजस्थान के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश की सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास को लेकर कृत संकल्पित है।