Doordrishti News Logo

किसी भी सूरत में प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा-एडीजी

  • पुलिस का विजन 2030
  • टैक्नोलॉजी बढ़ाया जा रहा है -अक्टूबर तक 112 गाड़ियों की संख्या भी बढ़ेगी  

जोधपुर,किसी भी सूरत में प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा-एडीजी। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजी कानून एवं व्यवस्था आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में किसी भी सूरत में कानून एवं व्यवस्था को बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। यदि को कोई ऐसा करता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार के विजन 2030 में भी मुख्यालय को यही आदेश जारी हुए हैं। वे बुधवार को जोधपुर प्रवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।एडीजी श्रीवास्तव ने कहा कि वे जोधपुर में आज विधान सभा चुनाव और कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक में भाग लेने आए थे। इसमें मुख्य तौर पर आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और कानून व्यवस्था पर समीक्षा की गई। प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने की बात पर कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक कार्रवाइयां हुई हैं। इसमें सबसे बड़ी बात है ड्रग पकडऩे के बाद मुख्य स्त्रोत की भी पहचान कर ढूंढा जाए ताकि चेन को खत्म किया जा सके। जब तक मुख्य स्रोत को नहीं ढूंढा जाएगा चेन को खत्म नहीं किया सकता है। एडीजी श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में कानून व्यवस्था को बिगाडऩे वालों को बक्खा नहीं जाएगा। ड्रग, हथियारों की धरपकड़ में तेजी लाई जाए।

यह भी पढ़ें – नागौर से जोधपुर पहुंचा चार साल का मासूम लापता

जोधपुर कमिश्ररेट में बढ़ते दायरे पर कहा कि यहां पर टेक्रालॉजी का पूरा सहारा लिया जा रहा है,आगे और सुविधाएं एवं संसाधन बढ़ाए जा रहे है जोकि चरणबद्ध तरीके से चल रहे हैं। पुलिस की तरफ से शुरू की गई गाड़ी 112 की संख्या भी आगामी अक्टूबर तक 500 हो जाएगी। साल डेढ़ साल में इनकी संख्या 2500 तक हो जाएगी। यह गाड़ी पूरी तरह टेक्रोलॉजिस्ट है। गाड़ी पूरी तरह मॉर्डनाइज्ड है। उन्होंने कहा कि जोधपुर रेंज और कमिश्ररेट पुलिस के साथ क्राइम एण्ड लॉ पर चर्चा पर समीक्षा की गई कि चुनाव में संवेदन शील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों पर फोकस किया जाए। जो लोग चुनाव में लॉ एण्ड ऑडर को बिगाड़ते हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

जयपुर के रास्ते जोधपुर से बांद्रा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार को

October 25, 2025

पटना और बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें आज चलेगी

October 25, 2025

चोरों ने दो घरों में एक से आभूषण नगदी व दूसरे से कैमरे चुराए

October 24, 2025

शिवम नाट्यलय का 60वाँ एवं 61वाँ अरंग्रेत्रम 26 को

October 24, 2025

गांव से काम के सिलसिले में जोधपुर आई महिला से सामूहिक दुष्कर्म

October 24, 2025

महामंदिर दाधिच नगर में लगाई सैंध,जालोर से पकड़ा गया

October 24, 2025

यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

October 24, 2025

हर हर महादेव के जयघोषों के बीच बंद हुए बाबा केदारनाथ के कपाट

October 24, 2025

पुलिस की दबंगई: होटल में घुस कर्मचारी को बाल पकड़कर पीटा

October 23, 2025