जोधपुर, संभाग के जालौर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 विद्यार्थियों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा जालौर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के करडा रोड के दांतवाड़ा गांव में हुआ। जहां स्कूल से लौट रहे स्कूली बच्चों को अनियंत्रित हुई इनोवा कार ने कुचल दिया।

हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो छात्राओं ने घटना स्थल पर और तीन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन छात्राएं और 2 छात्र शामिल हैं, एक छात्रा घायल है। ये सभी बच्चे कक्षा 6 से 10 तक के अध्ययनरत विद्यार्थी थे जो दातावाड़ा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय से घर लौट रहे थे।