Doordrishti News Logo

पीपाड़ में असंतुलित होकर पलटी निजी बस,बच्चे की मौत

जोधपुर,पीपाड़ में असंतुलित होकर पलटी निजी बस,बच्चे की मौत। जिले में पीपाड़ से ओसियां जा रही एक निजी बस शनिवार को खेड़ापा थाना क्षेत्र में अंसतुलित होकर पलट गई। हादसे में एक मासूम की मौत हो गई जबकि करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए।हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें – चोरों ने बंद मकान में सैंध मारकर कुछ नहीं छोड़ा,नगदी जेवरात और कपड़े तक ले गए

पुलिस के अनुसार पीपाड़ से ओसियां जाने वाली निजी बस नादियां प्रभावती के आगे बुचेटी के पास अंसतुलित होकर पलट गई। बस पलटने से भीकमकौर निवासी तीन साल के बालक सवाईनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए।

सूचना मिलने पर भोपालगढ़ थाना प्रभारी सीआइ गंगाराम बाना व खेड़ापा थाना प्रभारी लाखाराम जाखड़ मय पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद क्रेन की मदद से बस को साइड में करवाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने आदि का काम किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालने आदि में भी मदद की। इसमें से अधिकांश को भोपालगढ़ के राजकीय उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो-तीन जनों को जोधपुर रेफर किया गया।

Related posts: