जोधपुर, स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यों की बैठक लेकर समीक्षा की। आयुक्त कमर चौधरी द्वारा बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से जेडीए द्वारा करवाए जा रहे एवं प्रस्तावित विकास कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
विकास कार्यों के बारे में संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए मंत्री धारीवाल द्वारा जयपुर की तर्ज पर जोधपुर में भी विभिन्न रहवासीय, व्यवसायिक, फार्म हाउस इत्यादि की नवीन योजनाओं को प्रमुखता से लांच करने के साथ-साथ जेडीए एवं नगर निगम को राजस्व बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, शासन सचिव भवानी सिंह देथा, डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी, मुख्य नगर नियोजन राजस्थान, आरके विजयवर्गीय, संभागीय आयुक्त एवं जेडीए अध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा, महापौर नगर निगम उत्तर कुंती देवड़ा, जिला कलेकटर इन्द्रजीत सिंह, जेडीए आयुक्त कमर चौधरी, लूपिंग सिस्टम, हेरिटेज संरक्षण, राज्य सरकार एवं प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों के कन्सलटेंट अनूप भरतिया, सहित प्राधिकरण एवं नगर निगम के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढें – बार कौंसिल की साधारण सभा में कई निर्णय पारित
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews