Doordrishti News Logo

उड़ान फ़ाउंडेशन का मेरा ‘मास्क मेरी सुरक्षा’ अभियान शुरू

पुलिस कमिश्नर और जिला कलेक्टर ने पोस्टर का विमोचन

जोधपुर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के भयावह होते हालात को देखते हुए उड़ान फाउंडेशन ने मास्क और टीके के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘मेरा मास्क मेरी सुरक्षा’ और ‘मेरी वेक्सीन मेरा बचाव’अभियान की शुरुआत की। जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजित सिंह,पुलिस कमिश्नर जोस मोहन,सीएमएचओ डॉ बलवंत मँड़ा, डॉ कौशल दवे ने इस अभियान का पोस्टर विमोचन कर जनता को अधिक से अधिक जुड़ने और शहर वासियों को जागरूक होने की अपील की।

उड़ान फ़ाउंडेशन का मेरा 'मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान शुरू

उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि अधिकांश लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और मास्क के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं।उड़ान फाउंडेशन की टीम अलग अलग समूह में लोगों के बीच जाकर उन्हें मास्क पहनने व टिकाकरण के लिए प्रेरित करेगी और उन्हें अभियान से जुड़ने के लिए निवेदन करेगी। अपने आसपास के लोगों में भी जागरूकता फैलाने के लिए शपथ दिलवाएगी।

उड़ान फ़ाउंडेशन का मेरा 'मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान शुरू

मास्क के साथ-साथ अपने परिवार के ऐसे सदस्य जो 15 वर्ष से अधिक है उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण भी करवाएं। धनाडिया ने बताया कि जागरूक अभियान में अलग-अलग सलोगन के साथ शहर वासियों से अपील की जा रही है। इस अवसर पर अविन छँगानी,दुष्यंत व्यास, राजेंद्र कुमावत,कुणाल धनाडिया,दिगज सिंह गौर,भरत परिहार,भरत जांगिड,नगेंद्र शेखावत, अजय सिंह परिहार व अन्य उपस्थित थे।

उड़ान फ़ाउंडेशन का मेरा 'मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान शुरू

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: