चाकूबाजी में दो युवक घायल

जोधपुर, शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र संजय सी कॉलोनी काली टंकी के पीछे शुक्रवार की देर शाम चाकूबाजी हुई। इसमें दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती कराया गया है। एक युवक के बाएं पैर में चाकू का वार लगा है। देर रात तक इस बारे में कोई प्रकरण पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया था।

जानकारी के अनुसार संजय सी कॉलोनी काली टंकी के पीछे शुक्रवार की देर शाम युवकों में झगड़ा हुआ। झगड़े में एक दूसरे पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस चाकूबाजी में अयूब और सुजल नाम के दो युवकों को चाकू लगना बताया गया है। पुलिस के अनुसार इस बारे में अभी कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। चाकूबाजी का कारण भी सामने नही आया है। युवकों को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews