एमबीबीएस करवाने के नाम पर दो युवकों से 15 लाख की ठगी
- तीन साल चाइना में करवाई एमबीबीएस
- दो साल यूक्रेन से करवानी थी
- अधूरी रह गई पढ़ाई
जोधपुर शहर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक और उसके दोस्त को एमबीबीएस की डिग्री दिलाने के नाम पर हरियाणा के एक व्यक्ति ने 15-16 लाख की ठगी कर डाली। तीन साल तक चाइना में डिग्री करवाई। कोविड के चलते मामला ठंडा पडऩे पर यूक्रेन से करवाने का प्रलोभन दिया गया। मगर डिग्री नहीं मिल पाई। अब पीडि़त के पिता ने इस बारे में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि घटना में प्रतापनगर के दाउ की ढाणी गेट संख्या तीन के सामने रहने वाले धर्मेंद्र सोनी पुत्र सत्यप्रकाश सोनी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि हरियाणा रोहतक निवासी सतीश शर्मा नाम के एक शख्स से संपर्क हुआ था। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र को एमबीबीएस की डिग्री कराने की बात को लेकर सतीश शर्मा से बात की गई। तब उसने डिग्री कराने के लिए हामी भरी। इसके लिए उसने 15-16 लाख का खर्चा होना बताया था। तब परिवादी के पुत्र और उसके दोस्त दोनों को एमबीबीएस की डिग्री दिलाने के नाम पर रूपए लिए गए।
इनको चाइना से डिग्री दिलाने की बात की। तीन साल तक कोर्स भी चला, मगर बीच में कोविड फैलने के चलते कोर्स अधूरा रह गया। स्थानीय स्तर पर पता लगा कि चाइना की डिक्री मान्य नहीं है, तो आरोपी सतीश शर्मा ने अन्य देश से डिग्री दिलाने को कहा। इस पर उसने यूक्रेन से डिग्री दिलाने की बात की। दो साल का कोर्स कराने को कहा था। मगर यहां पर भी वह जालसाजी करता रहा और रूपए ऐंठता रहा।
थानाधिकारी ढाका ने बताया कि परिवादी ने अपने पुत्र और उसके दोस्त को एमबीबीएस की डिग्री के नाम पर 15-16 लाख रूपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए अब केस दर्ज कराया है। घटना में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews