विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी। शहर में अलग-अलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी हो गए। इस बारे में वाहन मालिकों की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई। गाडिय़ों का पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – किराए पर ली गई एसयूवी आगे बेचने का आरोप,दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि पीपाड़ शहर निवासी जगदीशराम पुत्र मायाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 13 फरवरी को वह कचहरी परिसर आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

इसी तरह सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में कालूराम की बावड़ी निवासी गिरजेश पुत्र जुगलकिशोर ने बताया कि वह सरदारपुरा क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल पर आया था। जहां से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया।