जोधपुर, श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के दो विद्यार्थियों का चयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रदत्त इंस्पायर इनोवेशन अवार्ड-2020-21 के लिए हुआ है।
संस्था प्रधान ने बताया कि छात्र मोती पुत्र भीखाराम कक्षा दसवीं एवं छात्र शिव पुत्र प्रकाश कक्षा नवमी का चयन उक्त अवार्ड के लिए हुआ। इन विद्यार्थियों के नवाचारी आइडियाज को चयनित कर लिया गया है, अब इन्हें दस-दस हजार की राशि इंस्पायर अवार्ड के रूप में दी जाएगी।