रामदेवरा के लिए भगत की कोठी से दो और जोधपुर से एक स्पेशल ट्रेन चलेगी
- 20 सितंबर तक चलेगी रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन के सभी आठ डिब्बे होंगे अनारक्षित
जोधपुर,रामदेवरा के लिए भगत की कोठी से दो और जोधपुर से एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। जातरुओं के रामदेवरा मेले में आवागमन की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – वृद्ध के डेढ़ करोड़ के पुश्तैनी एंटिक आभूषण हड़प लिए
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेलवे द्वारा भगत की कोठी से दो और जोधपुर रेलवे स्टेशन से एक जोड़ी ट्रेन चरणबद्ध चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर से रामदेवरा के रास्ते पोकरण के लिए एक मेला स्पेशल ट्रेन पहले से ही चल रही है।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 04863/04864,भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल 21 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रतिदिन भगत की कोठी से रात्रि 12.55 बजे रवाना होकर अलसुबह 5 बजे रामदेवरा व वापसी में रामदेवरा से सुबह 6 बजे रवाना होकर 9.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 04865/04866,भगत की कोठी- रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल 31 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 11.50 बजे रवाना होकर दोपहर 3.45 बजे रामदेवरा व वापसी में अपराह्न 4.30 बजे रामदेवरा से रवाना होकर सायं 7.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसके अतिरिक्त मेलार्थियों की सुविधा हेतु 3 से 20 सितंबर तक जोधपुर से रामदेवरा के रास्ते आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
ट्रेन 04873/04874,जोधपुर- आशापुरा गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल जोधपुर से प्रतिदिन अपराह्न साढ़े तीन बजे प्रस्थान कर रामदेवरा होते हुए सायं साढ़े सात बजे आशा पुरा गोमट और वापसी में आशापुरा गोमट से रात्रि 11 बजे रवाना होकर अल सुबह साढ़े तीन बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहराव
तीनों मेला स्पेशल ट्रेनें आवागमन में राइका बाग,मंडोर,मारवाड़ मथानियां, तिंवरी,ओसियां,मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी तथा इनमें 8-8 जनरल डिब्बे होंगे।