Doordrishti News Logo

93 ग्राम सिंथेटिक एमडीएमए सहित दो तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),93 ग्राम सिंथेटिक एमडीएमए सहित दो तस्कर गिरफ्तार। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम और पुलिस थाना पीपाड़ शहर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 93 ग्राम अवैध सिंथेटिक एमडीएमए जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जनारायण टोगस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु जिला विशेष टीम व पुलिस थाना पीपाड़ शहर ने कार्रवाई की है। विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के निकट सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भवंरिया के नेतृत्व में कांस्टेबल हरेन्द्र लोहरा की सूचना पर सरहद ग्राम बुचकला में पीपाड़-जोधपुर रोड पर नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान डांगियावास की तरफ से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिनको पुलिस जाब्ता ने रूकने का इशारा किया तो चालक द्वारा मोटरसाइकिल रोकते ही पीछे बैठा व्यक्ति भागने लगा जिसको पुलिस जाब्ता ने घेराबंदी कर दस्तयाब किया व दोनों को पकड़ा।

झंडे की रस्म के साथ हजरत हसन शहीद बाबा का 134 वां उर्स शुरू

पकड़े गए आरोपी कोसाणा निवासी विष्णु पुत्र राजूराम विश्नोई के कब्जे से 34.520 ग्राम और दिनेश सारण पुत्र राजूराम विश्नोई के कब्जे से 58.480 ग्राम कुल 93 ग्राम अवैध सिंथेटिक एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान बिलाड़ा थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।