जोधपुर, पीपाड़सिटी क्षेत्र के जवासिया गांव के पास एक महिला के साथ दो माह पूर्व दिन दहाड़े जेवरात लूट के दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। दोनों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष करने पर पुलिस रिमांड में सौंप दिया हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि 30 अक्टूबर को सत्तर वर्षीय सांयती पत्नी भीखनाथ निवासी जवासिया के घर एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल लेकर गया और कहा कि मेरी दादी मां की आंख से पूस निकालना है युवक की बात पर विश्वास करके बुजुर्ग महिला मोटरसाइकिल के पीछे बैठ गई। अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते पीपाड़ सिटी के सुनसान जगह ले जाकर मोटरसाइकिल रोकी, वहां पर पहले से एक अन्य युवक खड़ा था। दोनों ने लूट के इरादे से महिला के मुंह पर हाथ रख धारधार ब्लेड से कानों को चीरा देकर सोने की टोटिया छीन कर लूट ली, इसके साथ परिवादिया के गले में पहनी सोने की कंठी व नाक में पहनी सोने की फिणी छीनकर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसके लिए पुलिस थानाधिकारी बाबूलाल राणा के नेतृत्व में विशेष टीम भी गठित की गई। एसपी ग्रामीण बारहट ने बताया कि दिनदहाड़े की वारदात होने पर घटना को गम्भीरता से लिया जाकर पर्दापाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल के. पंवार के निर्देशन में एंव वृताधिकारी बिलाडा हेमन्त नोगिया के पर्यवेक्षण में पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल राणा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक घासीलाल कानि.अशोक, रामावतार, गणेश की विशेष टीम गठित की गई।इस वारदात में लुटेरों के अज्ञात होने से प्रकरण में तकनिकी साक्ष्य एकत्रित किए गए एवं लुटेरों को गिरफ्त में लेने के लिए डाटाबेस तैयार कर घटना स्थल पर उनकी उपस्थिति बारे में सूचनाएं संकलित की गई। प्राप्त तकनिकी साक्ष्यो एंव आसूचनाऔं के आधार पर पुलिस टीम को मेडता (नागौर) भेजी गई जिसने आरोपी श्यामलाल पुत्र हप्पू राम जाट निवासी भूरियासनी पुलिस थाना मेडता, नरेश पुत्र अशोक निवासी उचियारडा खुर्द पुलिस थाना मेडता को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर लुटेरों ने उक्त वारदात को घटित करना स्वीकार किया जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपी श्यामलाल आले दर्जे का लुटेरा, नकबजन होने के हिस्ट्रीशीटर भी है।