Doordrishti News Logo

मधबुन हाउसिंग बोर्ड में साइकिल चुराने के संदेह में दो लोगों की जमकर धुनाई

  • कुछ साइकिलें हुई बरामद
  • पुलिस ने की जब्त

जोधपुर, शहर के बासनी स्थित मधुबन हाउसिंग बोर्ड में मंगलवार की सुबह एक घर में साइकिल चुराने की नीयत से घुसे व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर लोगों ने पिटाई और बाद में पुलिस को बुला सौंप दिया। उसके साथ एक अन्य युवक को भी लोगों ने बाद में पकड़ा और धुन डाला। भगत की कोठी पुलिस दोनों से संदेह के आधार पर थाने लाई और पूछताछ आरंभ की। फिलहाल इनके बारे में पुलिस ने ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मौके से लोडिंग टैक्सी को भी जब्त किया है। इसमें साइकिलें रखी हुई थी। संदेह है पकड़े गए दोनों व्यक्ति एक साइकिल चुराने वाला दूसरा चालक हो सकता है।

जानकारी के अनुसार बासनी मधुबन हाउसिंग बोर्ड में एक घर में सुबह अधेड़वय व्यक्ति साइकिल चुराने के इरादे से घुसा था। तब घर मालिक को पता लगने पर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। आवाज सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गए। तब लोगों ने इस व्यक्ति की जमकर धुनाई कर डाली। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। जिस पर भी लोगों का गुस्सा फूट गया। महिला और पुरूषों ने मिलकर इनकी धुनाई करने के साथ भगत की कोठी पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उठाकर थाने लाई। थापों, जूतों से की गई मारपीट में दोनों जख्मी हो गए। दोपहर में पुलिस इनका मेडिकल करवाया। मगर उनके गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देने से इंकार करती रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews