विवाद के चलते दो लोगों पर जानलेवा हमला

केस दर्ज

जोधपुर,विवाद के चलते दो लोगों पर जानलेवा हमला। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में दो लोगों पर जानलेवा हमला किए जाने के प्रकरण दर्ज हुए है। एक मामले में महिला पर चाकू से हमला किया गया।

इसे भी पढ़िए – दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान

मंडोर पुलिस ने बताया कि मगजी की घाटी में रहने वाली एक महिला की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि विवाद के चलते रमेश विश्रोई और लक्ष्मणसिंह नाम के दो शख्स ने उस पर चाकू से हमला किया। जिससे वह जख्मी हो गई। पुलिस ने हत्या प्रयास एवं एससीएसटी एक्ट में यह प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

दूसरी तरफ मंडोर थाने में ही दी रिपोर्ट में फूलबाग मंडोर निवासी हरीश पुत्र आनंद सिंह माली ने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर को श्रीगंगानगर शुगर मिल मंडोर के पास आरोपी करण परिहार,नरेश परिहार आदि ने उसका रास्ता रोक मारपीट की और फिर उस पर जानलेवा हमला किया। जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने प्रकरण में जांच आरंभ की है।

बनाड़ पुलिस के अनुसार सांसी बस्ती भदवासिया हाल सांसी बस्ती हाथीदड़ा खोखरिया निवासी टैक्सी चालक हरिश पुत्र राजेश सांसी ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को सांसी बस्ती खोखरिया में अनिल और उसके साथियों ने रास्ता रोककर मारपीट की।