फर्जी तरीके से जमीन बेचान करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),फर्जी तरीके से जमीन बेचान करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। शहर की उदयमंदिर पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के एक प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने साजिश पूर्ण तरीके से एक वृद्ध की जमीन को बेच दिया था।

726वाँ जगद्गुरु रामानन्दाचार्य जन्मोत्सव भव्यता से मनाएंगे

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मामले में लूणी के निंबला गांव निवासी पुकाराम उर्फ पुखराज भाट ने गत साल 2 सितंबर को रिपोर्ट दी थी। जिसमें पाली जिले के रोहिट स्थित रामपुरा रोड निवासी फौजू खां पुत्र भैरू खां एवं लूणी निंबला निवासी पीराराम पुत्र मांगी लाल भाट के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इन लोगों ने साजिशपूर्ण तरीके से उसकी छह बीघा जमीन को बेचकर दस लाख रूपए हड़प लिए थे। पुलिस ने जांच के बाद अब आरोपियों को गिरफ्तार किया है।