होली पर मुंबई जोधपुर के बीच चलेगी दो नई रेल

जोधपुर, रेलवे की तरफ से होली के त्योहार में ट्रेनों में पैसेंजर की भीड़ को देखते हुए मुंबई से जयपुर और जोधपुर के लिए दो विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन मुंबई से होते हुए गुजरात के विभिन्न शहरों से होकर राजस्थान आएगी। इन ट्रेनों का संचालन 16 से 18 मार्च के बीच होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 09039 मुम्बई सैंट्रल से 16 मार्च को रात 11:55 बजे जयपुर के लिए चलेगी। जो अगले दिन देर शाम 7.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में ये गाड़ी संख्या जयपुर से 17 मार्च को रात 9.15 बजे मुंबई के बोरीवली के लिए चलेगी। जो अगले दिन दोपहर 3.10 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी होते हुए मुंबई पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का संचालन इस प्रकार होगा

रेलवे सूत्रों के मुताबिक गाड़ी संख्या 09035 बान्द्रा टर्मिनस से 16 मार्च को सुबह 11 बजे जयपुर के लिए चलेगी। जो अगले दिन सुबह 4 बजे जोधपुर के भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 17 को भगत की कोठी से सुबह 11.40 बजे मुंबई के लिए चलेगी और 18 मार्च को सुबह सुबह 4.15 बजे बोरीवली पहुंचेगी। ये ट्रेन लूनी, समदड़ी, मोकलसार, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, आनन्द, वडोदरा, सूरत, वापी स्टेशनों पर रूकेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews