दो और ट्रेन का मार्ग बदला
जोधपुर(डीडीन्यूज),दो और ट्रेन का मार्ग बदला। भारी वर्षा के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के पाली मारवाड़- बोमादड़ा रेलखंड के बीच जल भराव के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित सूर्यनगरी व बीकानेर- बांद्रा ट्रेन सोमवार को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
आंशिक रद्द ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे ने बसों से गंतव्यों तक पहुंचाया
जिसके तहत ट्रेन नंबर 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी सुपरफास्ट जो 14 जून को जोधपुर से संचालित की गई है वह परिवर्तित मार्ग लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन- महेसाना होकर संचालित की जा रही है। इसी तरह ट्रेन नंबर 22473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस जो 14 जुलाई को बीकानेर से रवाना हुई है वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग लूनी- समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-महेसाना होकर संचालित की जा रही है।