दो और दुकान सीज, ग्यारह हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला

जोधपुर, त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान जारी रहा। टीम ने दो और प्रतिष्ठानों को सीज किया और 35 लोगों के चालान काटकर ग्यारह हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला।

Two more shop seize, fined eleven thousand five hundred rupees

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने शनिवार को कार्यवाही जारी रखी। उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने महामंदिर में कानजी दूध भंडार और माता का थान क्षेत्र में महेश एजेंसी नामक दुकानों को सीज करने की कार्यवाही की।

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 35 चालान बनाकर ग्यारह हजार पांच सौ रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे।
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कोविड-19 व ब्लैक फंगस में लाभार्थियो को दी बड़ी राहत

Similar Posts