मारपीट और हत्या प्रयास के दो और आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),मारपीट और हत्या प्रयास के दो और आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने मलार रिण में मारपीट और हत्या के प्रयास के एक मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फलोदी थानाधिकारी नैनाराम के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है। यह मामला 23 जून को जांबा थाना क्षेत्र के चारणाई गांव निवासी अजीज खां द्वारा फलोदी थाने में दर्ज करवाया गया था।

अजीज खां ने अपनी शिकायत में बताया था कि 22 जून को वह मलार रिण स्थित पीओपी के कारखाने पर बैठे थे। उसी दौरान अमरदीन और अन्य लोग एक कैम्पर में सवार होकर आए। पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने अजीज खां, उनके बेटे बरकत और बशू के साथ लाठियों से मारपीट की। इस हमले में तीनों को चोटें आईं। मारपीट के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

महिलाओं का स्वास्थ्य मजबूत परिवारों और प्रगतिशील समाज की आधारशिला-निष्ठा

पुलिस ने इस मामले में मोहरा निवासी हजूर खां और नूरे की भुर्ज निवासी मुजीबर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नैनाराम ने बताया कि इस प्रकरण में पहले ही छह अन्य आरोपियों उर्स,गनी खां,शेख जायद,अमरदीन,बरियाम खां और अता मोहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है और उन्हें जेल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार,दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश और मुकदमेबाजी चल रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी हजूर खां के खिलाफ फलोदी पुलिस थाने में मारपीट का एक और मामला दर्ज है।