दो और आरोपी गिरफ्तार,अब तक 12 हिरासत में

– ट्रेवल एजेंसी में तोड़फोड़ और कब्जे का मामला

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो और आरोपी गिरफ्तार,अब तक 12 हिरासत में।शहर के शास्त्रीनगर थानान्तर्गत 12वीं रोड सर्कल के पास स्थित ट्रैवल्स ऑफिस का 12 मार्च को कुछ युवकों ने ताला तोडक़र कब्जा करने का प्रयास किया था। अंदर वाले लॉक नहीं टूट पाए। पुलिस मौके पर पहुंची तो एसयूवी व एक कैम्पर में युवक भाग गए।

देवनगर थाना पुलिस ने बिना नम्बर की एक कैम्पर जब्त की थी। प्रकरण में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक 12 के लगभग लोग हिरासत में लिए गए हैं। मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

युवती ने फंदा लगाकर दी जान

जानकारी के अनुसार सर्कल के पास स्ट्रीप लैण्ड पर दुकान में ट्रेवल्स का ऑफिस है। जो किराए पर चल रहा है। एक अन्य ट्रैवल्स कम्पनी इसी दुकान में अपना ऑफिस लगाना चाहती है। 12 मार्च की रात करीब 12.30 बजे तीन वाहनों में सवार 40-50 युवक वहां आए और अंदर घुसने के लिए दुकान का ताला तोडऩे लगे। उन्होंने बाहर वाला एक ताला तोड़ दिया,लेकिन अंदर वाले दोनों लॉक नहीं टूट पाए। काफी प्रयास के बाद सभी वहां से हट गए।

मकान और फैक्ट्री से जेवर के साथ सामान चोरी

इसी बीच,विवाद का पता लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची। यह देख सभी युवक एसयूवी व कार में फरार हो गए। देवनगर थाना पुलिस ने बिना नम्बर की एक बोलेरो कैम्पर जब्त किया था। पुलिस ने बताया कि ट्रैवल्स ऑफिस के संचालक पप्पू राम पुत्र गोकलराम जाट की ओर से शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि प्रकरण में दो और आरोपियों सुनील जाट और खमीशे खां को गिरफ्तार किया गया है।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर – 9414135588 पर संपर्क कीजिए।