केंद्रीय कारागार में मिले दो मोबाइल फोन दीवार के पास नाली में पड़े दिखे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),केंद्रीय कारागार में मिले दो मोबाइल फोन दीवार के पास नाली में पड़े दिखे।जोधपुर केंद्रीय कारागार में बैरिक संख्या 1 दीवार के पास नाली में दो मोबाइल मिले। जेल प्रशासन ने सर्च अभियान चलाया था,तब संभवत: किसी बंदी या कैदी ने मोबाइल नाली में डाल दिए होंगे। पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है,जांच की जा रही है।
सड़क हादसे में घायल रिटायर्ड आरएसी हैडकांस्टेबल की पत्नी का भी निधन
रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि जोधपुर जेल प्रशासन की तरफ से 6 नवंबर को जेल में सर्च अभियान चलाया गया। तब जेल के वार्ड नंबर 11 की बैरिक संख्या 1 में दीवार के पास नाली में दो मोबाइल नजर आने पर जब्त किए गए। संदेह है कि किसी बंदी या कैदी ने उक्त्त मोबाइल को नाली फेंक दिए। जेल प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट दी गई,अग्रिम पड़ताल जारी है।
