Doordrishti News Logo

चाकू दिखाकर हुई लूट के प्रकरण में दो नाबालिग निरूद्ध

नशे के लिए की लूटपाट

जोधपुर,चाकू दिखाकर हुई लूट के प्रकरण में दो नाबालिग निरूद्ध।शहर की महामंदिर पुलिस ने 2 अक्टूबर को लूट के प्रकरण का खुलासा करते हुए दो बालकों को निरूद्ध किया है। दोनों नशे के आदी होने पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़िएगा – व्यापारी पर हमला कर 31 लाख रुपए लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि दो अक्टूबर को जसवंत थड़ा पुलिस चौकी के सामने रहने वाले गिरीश सिन्धी की तरफ से केस दर्ज कराया गया था। वह रात दस बजे अपनी बाइक मे पेट्रोल भरवाने के लिए सांसी बस्ती होते हुए भदवासिया की तरफ जा रहा था तो रास्ते में दो लड़कों ने उसकी बाइक को रुकवाने के बाद चाकू दिखाकर 20 हजार रुपए एवं मोबाइल लूट लिया था।

पुलिस ने इस बारे में दो बालकों को निरूद्ध करते हुए लूट का मोबाइल जब्त किया। अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस की टीम में एएसआई सुरेशचंद,कांस्टेबल प्रकाश, रतन लाल,राजेंद्र एवं सुरेश शामिल थे।

Related posts: