उत्तराखंड में दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर 70 मजदूर घायल

चमोली(दूरदृष्टीन्यूज),उत्तराखंड में दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर 70 मजदूर घायल। उत्तराखंड के चमोली जिले में पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़- पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर मंगलवार को शिफ्ट बदलते समय सुरंग के अंदर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेन आपस में टक्करा गए,घटना के समय 109 श्रमिक सुरंग के अंदर थे।

घटना की सूचना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घंटा की पूरी जानकारी ली। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी से बात की। जिला अधिकारी ने मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी से अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने और जरूरतमंदों को हायर चिकित्सालय में रेफर करने के निर्देश दिए।

दुर्घटना की सूचना पर चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंच कर वहां भर्ती घायलों से मिले और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

नव वर्ष स्वागत को आतुर सूर्यनगर वासी:शराब नहीं दूध से करें स्वागत

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि 70 श्रमिकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया,जिसमें से 66 का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। 4 श्रमिकों को जिला चिकित्सालय में एडमिट किया गया है। पीपलकोटी विवेकानंद के चिकित्सालय में 18 श्रमिकों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। 21 श्रमिकों को कोई चोट नहीं लगी है,वे घटना स्थल से ही घर चले गए थे।