संदिग्ध युवक की तलाशी में मिला दो किलो अफीम का दूध
जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने सायंकालीन गश्त में एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली, उसके पास से दो किलो अफीम का दूध बरामद किया। इस पर युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। एसीपी पूर्व दरजाराम ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की कड़ी में महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग, एसआई कैलाश पंचारिया,एएसआई चैनाराम, हैडकांस्टेबल गणपत सिंह, कांस्टेबल रमेश, बंशीलाल,जितेंद्र एवं राजेंद्र की टीम ने महामंदिर इलाके में गश्त के समय एक संदिग्ध युवक को रूकवा कर तलाशी ली। तब उसके पास से दो किलो अफीम का दूध मिला। इस पर युवक बेनिवालों की ढाणी बिलसपुर डांगियावास निवासी भीखाराम पुत्र बाबूलाल विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews