कमिश्ररेट में दो घंटे हथियारबंद नाकाबंदी

संदिग्ध वाहनों की चैकिंग

जोधपुर(डीडीन्यूज),कमिश्ररेट में दो घंटे हथियारबंद नाकाबंदी। शारदीय नवरात्रा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देश पर आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना के लिए मंगलवार रात आठ से दस बजे तक प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित तीन-तीन स्थानों पर हथियारबंद नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई।

अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व समस्त वृत सहायक पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चिन्हित नाकाबंदी स्थानों पर वाहनों की सघन चैकिंग के निर्देश दिए गए। नाकाबंदी के प्रथम स्थान पर थानाधिकारी स्वयं, द्वितीय स्थान पर थाने के सेकंड थानाधिकारी एवं तृतीय स्थान पर उपनिरीक्षक,सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में 6-6 पुलिस के जवान तैनात रहे।

बेचने के लिए मध्यप्रदेश से लाया अफीम दूध,घेराबंदी कर पकड़ा

दोनों जिलों में नौ बिना लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 19 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट, 96 काले शीशे लगे वाहनों,198 बिना हेलमेट,47 बिना सीट बेल्ट, एक नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, 57 बंपर लगे एवं 122 वाहनों की अन्य एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।