दो सुनारों पर महिला से 17 लाख का सोना हड़पने का आरोप

  • असली सोने को गलाकर नकली थमाते
  • पुलिस आयुक्तालय से मिले परिवाद पर सरदारपुरा थाने में केस दर्ज

जोधपुर,शहर के सरदारपुरा सी रोड पर रहने वाली एक महिला से दो सुनारों ने धोखाधड़ी कर 17 लाख का सोना हड़प कर लिया। सुनारों ने गोल्ड पर पैसा फाइनेंस करने का झूठा वादा किया और बड़ी धोखाधड़ी की। इन सुनारों को देवनगर पुलिस ने भी पकड़ा था। अब पीडि़ता ने पुलिस आयुक्तालय में परिवाद दिया। इस पर सरदारपुरा थाने में धोखाधड़ी में केस दर्ज हुआ है।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा सी रोड की रहने वाली प्रिती चौहान पत्नी आनंद चौहान की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह फाइनेंस और बैंक का कार्य करने के साथ एक टीवी चैनल पर रिपोर्टर है। उसकी पहचान साल 2021 में बलदेव नगर में शक्ति कृपा ज्वैलर्स चलाने वाले दुकानदार हीरा लाल सोनी एवं मसूरिया में कीर्ति ज्वैलर्स चलाने वाले हरिश सोनी से हुई थी। सितंबर में इन लोगों ने बताया कि वे गोल्ड पर लोन देते हैं और कम ब्याज भी लेते हैं। इस पर पीडि़ता इनके झांसे में आ गई।

ये भी पढ़ें- खुद को कुंवारा बताकर शादीसुदा ने किया युवती का यौनशोषण

उसने सरदारपुरा सी रोड स्थित आईआईएफएल पर अपनी ज्वैलरी जो 350 ग्राम थी। उसका टेस्ट करवाने के बाद हीरालाल सोनी एवं हरिश सोनी को दिया था। बदले में तीन लाख रूपए लिए जिस पर प्रति सैकड़ा एक फीसदी ब्याज तय हुआ। इन लोगों ने झांसे में लिया कि दो माह तक कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार पीडि़ता ने छह माह में ब्याज सहित दो लाख रूपए इनको लौटा दिए और दो लाख तक का सोना वापिस मांगा। इस पर इन लोगों ने दो तीन दिन में आने को कहा। बाद में टालमटोल रवैया अपनाते रहे।

यह लोग झांसे में लेकर कभी घोड़ों का चौक स्थित कीर्ति ज्वैलर्स पर भेज देते तो कभी घर से बाहर होने का बहाना बना देते। घोड़ो का चौक में पता लगा कि हरिश सोनी की दुकान मसूरिया में है। जहां से वह अपने घर से रातों रात भाग गया है। बाद मेें पता लगा कि उक्त दोनों शख्स को देवनगर पुलिस ने पकड़ा है तब पीडि़ता वहां पहुंची थी। इस पर आरोपियों ने विश्वास में लेकर सोना लौटाने को कहा मगर आज तक नहीं लौटाया। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लोगों से ऑरिजनल सोना लेते और बाद में उसे गलाकर नकली आइटम थमा देते है। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि घटना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews