वाहन चोरों की दो गैंग का खुलासा
विवेक विहार और सीएचबी पुलिस ने की कार्रवाई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),वाहन चोरों की दो गैंग का खुलासा। विवेक विहार और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने दो अलग-अलग बाइक चोरों की गैंग का खुलासा किया है।
विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि प्रधान चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बाइक तीन अक्टूबर की रात घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज,तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चार आरोपियों से पूछताछ की गई।
आरोपियों द्वारा कुड़ी भगतासनी और विवेक विहार क्षेत्र से चोरी गई आठ मोटरसाइकिल बरामद की गई। सांगरिया अचलेश्वर नगर निवासी सुनील रेगर,सुनील भाट व निबाडा कला पाली निवासी हीरालाल उर्फ बबलू बावरी को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि नाबालिग को किशोर गृह भेजा गया।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए वाहन चोर दुर्गाराम देवासी व खरीददार जोगा राम बंजारा को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरचन्द्र पारीक ने बताया कि गत 13 अप्रैल को प्रकाश प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन स्कूल के बाहर से चोरी हो गए।
जांच में आरोपी दुर्गाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया,जिसने चोरी की बाइक के पार्ट्स 2500 रुपए में कबाड़ी माणकलाव निवासी जोगाराम बंजारा को बेचने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी से चोरी का मोबाइल बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
