सोशल मीडिया पर चर्चित सुखा 0033 गैंग के दो सरगना रिजवान और श्रवण गिरफ्तार

ग्रामीण पुलिस की सफलता

जोधपुर,सोशल मीडिया पर चर्चित सुखा 0033 गैंग के दो सरगना रिजवान और श्रवण गिरफ्तार।जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने ग्रामीण जिला सहित प्रदेश के 18 जिलों में 100 से ज्यादा चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर चर्चित सुखा 0033 गैंग के दो सरगना रिजवान और श्रवण को गिरफ्तार किया है,जबकि तीन पुलिस के रडार पर हैं।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरियां करनी कबूली हैं। फिलहाल पुलिस अन्य जिलों में की गई वारदातों का पता कर रही है। साथ ही पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें – हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर में फहराएं तिरंगा

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना खेडापा में हुई चोरियों के प्रकरण की पड़ताल के लिए एएसपी भोपाल सिंह लखावत और जयदेव सियाग की अगुवाई में बनाई टीम ने गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर सुखा 0033 नाम से अपना अकाउंट भी बना रखा था,जिस पर वह अपने फोटो अपलोड करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि 150 सीसीटीवी फुटेज आदि का विश्लेषण कर सूचना एकत्रित की गई। टीम की ओर से मुखबिर तंत्र स्थापित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई। इन सभी के आधार पर एक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ जो श्रवणराम पूनिया जाट,रिजवान खां,मोहम्मद नहीम व कैलाश भील की ओर से संचालित था।

राजकॉप पुलिस एप पर अपराधी के फोटो अपलोड कर मिलान किया सूरसागर निवासी रिजवान का पता चलने के बाद राजकॉप पुलिस एप पर अपराधी के फोटो अपलोड कर मिलान किया गया। इस पर पता चला कि उसके खिलाफ अलग- अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं। वह सूरसागर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और कुछ मामलों में वांछित चल रहा है। इसके बाद उसे दस्तयाब किया गया था। इसके बाद आरोपी श्रवणराम पूनिया को दस्तयाब करने के लिए करीब 20 स्थानों पर दबिश दी गई,लेकिन मुलजिम शातिर होने पर टीम के आने से पहले फरार हो जाता था।

यह भी पढ़ें – अवैध मादक पदार्थ तस्कर 10 हजार का ईनामी मुल्जिम गिरफ्तार

100 से अधिक स्थानों पर चोरी और नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया
श्रवण के पकड़ में नहीं आने पर टीम के सदस्य कानाराम व हरेन्द्र ने एक टैक्ट्रर लेकर किसान की वेशभूषा पहन कर उसके आने जाने के स्थान पर जाकर रेकी की। सूचना पुख्ता होने पर टीम ने दबिश देकर उसे दस्तयाब कर पुलिस थाना खेड़ापा लाया गया। यहां पर रिजवान और श्रवण से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने सेवागांव की चोरी व नकबजनी करना स्वीकार किया। इस चोर गिरोह ने राजस्थान के सीकर, चूरू,नागौर,जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर कमिश्नरेट,सहित कुल 100 से अधिक स्थानों पर चोरी और नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से कई प्रकार के औजार और कार बरामद की है।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025