जोधपुर, शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र के खटिकों का मोहल्ला मानसागर शिवपुरी में रविवार को गनपति विसर्जन के दौरान आपसी रंजिश के चलत दो परिवार आमने सामने हो गए। लाठियों से किए गए हमले में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बाद में दस लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक परिवार की तरफ से हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया गया है।
एसीपी पूर्व दरजाराम ने बताया कि महामंदिर के खटिकों का मोहल्ला मानसागर शिवपुरी इलाके में रहने वाले दो परिवार के लोग आपसी रंजिश के चलते रविवार को झगड़ पड़े। लाठियों सेे किए गए हमले में अजय, कंचन, शांति, कैलाश एवं कमलेश घायल हो गए। सूचना पर महामंदिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना के बाद भागे गए लोगों को दस्तयाब कर लाया गया।
पुलिस ने दस लोगों जिनमें मनोहरलाल, रविंद्र खींची, भरत, विशाल, संतोष, विकास, घनश्याम, देवीलाल, भवानी एवं पुखराज को गिरफ्तार कर लिया। इन्हेें फिलहाल शांति भंग में पकड़ा गया है। घटना में कैलाश पुत्र मांगीलाल खटिक की तरफ से सोनू,सुरेश, देवीलाल सहित कुछ महिलाओं को नामजद कर 12 लोगों के खिलाफ मारपीट करने एवं हत्या प्रयास की रिपोर्ट दी गई है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
ये भी पढें –शहीद भगत सिंह पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews