रेल की चपेट में आने से दो की मौत
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। रेल की चपेट में आने से दो की मौत। शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रेल की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए। इस बारे में मर्ग दर्ज किए गए।
इसे भी पढ़ें – मंत्रोच्चरण से हुआ शहर भाजपा के नये कार्यालय का उद्घाटन
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के मोकला हाल राइकाबाग निवासी घनश्याम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई कि उसके पिता 55 वर्षीय निर्भाराम पुत्र मोहनराम वाल्मिकी बनाड़ जाजीवाल विश्रोईयान के बीच रेलवे ट्रैक से निकल रहे थे। तब अचानक आई एक ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई। बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुुपुर्द किया।
दूसरी तरफ महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के सुरपालिया हाल पहाडग़ंज प्रथम में रहने वाले भैरूसिंह पुत्र मूल सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका रिश्तेदार चांवडिया नागौर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र भीकसिंह मंडोर कृषि मंडी रेलवे ट्रैक से निकल रहा था। तब वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। महामंदिर पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया।