फिनाइल सेवन से दो की मौत
जोधपुर, कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में कुड़ी और बासनी हलके में दो व्यक्तियों ने भूल से फिनाइल का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ऩे पर दोनों को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उनकी जान नहीं बची। दोनों पत्नियों की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: देचू के पीलवा हाल कुड़ी भगतासनी सेक्टर 9 में रहने वाली आशा की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पति 28 साल के मुकेश परिहार ने शराब के नशे में भूल से फिनाइल का सेवन कर लिया। तब तबीयत बिगड़ऩे पर उसे एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। कुड़ी पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: भीनमाल स्थित झिझानी हाल सांगरिया फांटा स्थित बालाजी नगर की रहने वाली पंखु देवासी की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसके पति 39 साल के बगदाराम पुत्र जवाराम ने बाथरूम में भूल से फिनाइल पी लिया। इस पर तबीयत बिगड़ऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह चल बसा। बासनी पुलिस ने बताया कि मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंप दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews