राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय,जोधपुर व सार्वजनिक वित्तिय प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान जयपुर,राजस्थान सरकार द्वारा अनुबंध प्रारूपण और अनुबंध प्रबंधन प्रणाली (स्मार्ट अनुबंध, सरकारी खरीद)पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम 21-22 मई को विश्वविद्यालय में आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के विभिन्न मुख्य विभागों जैसे शिक्षा विभाग,लोक निमार्ण विभाग, चिकित्सा विभाग,विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, इत्यादि के 42 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
प्रधानमंत्री गुरुवार को करेंगे अत्याधुनिक देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्वान शिक्षकों सहित न्यायाधीश विनीत कोठारी,पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश,गुजरात उच्च न्यायालय एवं तरूण जैन,एडवोकेट,उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया जायेगा।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो.(डॉ.) हरप्रीत कौर,कुलसचिव डॉ.सुनीता पंकज,नोडल अधिकारी डॉ.नीति माथुर,कार्यक्रम निदेशक डॉ.आनन्द कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक सम्मिलित होंगे।