जोधपुर, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के द्वारा जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा व संयुक्त निर्देशक स्कूल शिक्षा जोधपुर के निर्देशन में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बालक बालिकाओं का वातावरण निर्माण कार्यक्रम दो दिवसीय आवासीय खेलकूद प्रतियोगिता संगम शाला क्रीडा केंद्र गौशाला मैदान में शुभारंभ सोमवार को हुआ।

Two-day sports competition for disabled boys and girls beginsकार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुंती देवड़ा, विशेष अतिथि डॉ अयूब खान समाजसेवी, खुश गहलोत पार्षद, प्रेमचंद सांखला संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, भीखाराम प्रजापत अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, प्रकाश खींची प्रधानाचार्य अंध विद्यालय थे। लक्ष्मण सिंह गहलोत कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा ने अतिथियों का स्वागत किया।

Two-day sports competition for disabled boys and girls beginsदिव्यांग बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता वातावरण निर्माण में चार प्रकार के इवेंट जिसमें मानसिक रूप से विमंदित विद्या, श्रव्य बाधित, अस्थि विकलांग ,दृष्टिबाधित बालकों के अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 23 को प्रातः 10 बजे कलेक्टर परिसर से दिव्यांग रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला कलेक्टर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में रज्जाक मोहम्मद ओम पवार, आईईडी प्रभारी मूलचंद प्रजापत, विक्रम सिंह व खेलकूद निर्णायक की उपस्थिति में हुआ। सहायक जिला परियोजना समन्वयक शशि चौधरी धन्यवाद दिया। संचालन हापु राम चौधरी किया।