{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

उम्मेद अस्पताल के सभागार में हुआ आयोजन

जोधपुर,अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न।आधुनिक नर्स की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिन पर उम्मेद अस्पताल के सभागार में राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन सभी अस्पतालों में कार्यरत नर्सेंज का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें – हैंड सर्जरी पर एक दिवसीय कांफ्रेंस सम्पन्न

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर फतेह सिंह भाटी अधीक्षक उम्मेद अस्पताल, विशिष्ट अतिथि डॉ नवीन केसरिया अधीक्षक मथुरादास माथुर अस्पताल, डॉक्टर संदीप चौधरी आईएमओ उम्मेद अस्पताल, रुक्मणी रावल नर्सिंग अधीक्षक उम्मेद अस्पताल,अन्नपूर्णा छंगाणी, नर्सिंग अधीक्षक महात्मा गांधी अस्पताल एवं मोहम्मद साबिर प्रधानाचार्य जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र उपस्थित थे। अतिथियों का साफा, माला पहनाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती एवं फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

समारोह में सभी अस्पतालों के कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक एवं पूर्व जिला अध्यक्षों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक पीयूष ज्ञानी का भी अभीनन्दन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह भाटी ने तत्परता और उचित समय पर नर्सेज द्वारा रोगियों की निष्ठा पूर्वक सेवा की प्रशंसा की एवं बताया कि अस्पतालों में कार्यरत नर्स विभिन्न समस्याओं के साथ भी कार्य कर रही हैं। प्रशासन अपने स्तर पर समस्याओं का निराकरण का अभी प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें – पंजीयन स्मृति की बैठक में 850 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन

मथुरादास माथुर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर नवीन किशोरिया ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों के नर्सिंग अधीक्षको,नर्सिंग ऑफिसर की सेवा भावना एवं कृतव्य निष्ठा की सराहना करते हुए नर्सेज को चिकित्सा सेवाओं एवं विभाग की मुख्य कड़ी बताया। नर्सेज की समस्याओं एवं कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डॉक्टर संदीप चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मोहम्मद साबिर ने नर्स शिक्षा में हो रहे नए-नए नवाचारों के बारे में अवगत करवाया।

इस मौके पर विभिन्न अस्पतालों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सेंज को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नर्सिंग प्रशिक्षण मैं अव्वल आने वाले छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस बार आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें नुक्कड़ नाटक,रंगोली वं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के गजेंद्र शेखावत, सैयद इमरान,भावना गहलोत, हसीना बानो,लीला भाटी, नरसिंह परिहार, नैना चौधरी, गायत्री मेड़तिया,सूर्या चोधरी, सुधा सिंह, लक्ष्मण सिंह,नंदलाल,तेजाराम, अर्चना अग्रवाल,चंद्राहर्ष,किशन राजपुरोहित,किशन दादलिया,मुकेश जैन,राजेश कौशिक,बिनु गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी ने दिन रात मेहनत की। संचालन बसंत रॉयल ने किया तथा संगठन के जिला मंत्री राजू सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews