दो दिवसीय इलीजरोव कार्यशाला संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो दिवसीय इलीजरोव कार्यशाला संपन्न। शहर के एक होटल में आयोजित दो दिवसीय इलीजरोव कार्यशाला के समापन के अवसर पर ऑर्गनाइजिंग चेयरमेन डॉ.किशोर रायचंदानी ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन डॉ. वासुदेवन ने हड्डी के संक्रमण के उपचार में इस तकनीक को उपयोग लेकर किस तरह संक्रमण को खत्म किया जा सकता है एवं बेहतर परिणाम लिए जा सकते है पर जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए – एक पहल ग्रुप की जलसेवा का शुभारंभ

डॉ.पूर्व कंसारा ने बताया कि किस तरह जन्म से छोटी हुई या चोट या संक्रमण से छोटी हुई हड्डी की लंबाई को सही तरीके से बढ़ा सकते हैं। एलआरएस के नये संसकरण (अल्फा रेल सिस्टम) के उपयोग के बारे में डॉ कुलदीप परमार ने बताया कि किस तरह से इसका उपयोग हड्डी की जटिल बीमारी में करते हैं। डॉ.दिव्या आहुजा ने एलआरएस के व्यापक उपयोग एवं दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। डॉ.निरोत्तम सिंह ने इलीजरोव सर्जरी के बाद इसके बेहतर रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया।

ज्ञात रहे कि इलीजरोव सर्जरी डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महात्मा गांधी अस्पताल एवं मथुरादास माथुर अस्पताल में काफी समय से हो रही है,परंतु इस कार्यशाला के आयोजन के बाद इसमें और अधिक विशेषज्ञ जुड़ने से और बेहतर तरीके से हो पाएगी। इस तरह दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन रविवार को हो गया। इसके लिए समस्त आयोजन समिति के सचिव डॉ.हितेश सिंघल ने विशेषज्ञों एवं प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।