जोधपुर कमिश्नर के खाण्डा फलसा थाने के दो कानिस्टेबल 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर,जोधपुर कमिश्नर के खाण्डा फलसा थाने के दो कानिस्टेबल 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी पाली द्वितीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए जैमल राम कानिस्टेबल एवं नरेन्द्र कुमार कानिस्टेबल पुलिस थाना खाण्डा फलसा,जोधपुर आयुक्तालय को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – डॉ नवीन पालीवाल को ईमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख का पद
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की पाली द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी गई कि मुकदमें में मदद करने की एवज में जाँच अधिकारी देउ उपनिरीक्षक के नाम पर आरोपियों जैमल राम कानिस्टेबल एवं नरेन्द्र कुमार कानिस्टेबल पुलिस थाना खाण्डा फलसा,जोधपुर आयुक्तालय द्वारा 25 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी पाली द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह के नेतृत्व में सोमवार को मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी जैमल राम कानिस्टेबल एवं नरेन्द्र कुमार कानिस्टेबल पुलिस थाना खाण्डा फलसा,जोधपुर आयुक्तालय को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मामले में जाँच अधिकारी देउ उपनिरीक्षक, पुलिस थाना खाण्डा फलसा की भूमिका की जाँच की जा रही है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपर वीजन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
यह भी पढ़ें – डॉ पीसी व्यास राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जयपुर की विद्या परिषद के सदस्य मनोनित
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं वाट्सएप हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।