स्कूल से किसी काम के बहाने निकले दो बच्चें लापता
चार दिन बाद भी नहीं मिले
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज)स्कूल से किसी काम के बहाने निकले दो बच्चें लापता। शहर के मथानिया पुलिस थाना क्षेत्र तिंवरी स्थित स्कूल से दो बच्चे 9 दिसम्बर को किसी काम का बहाना बनाकर निकल गए। जो वापिस अब तक अपने घर नहीं पहुंचे। इस बारे में मथानिया थाने में रिपोर्ट दी गई है। मथानिया पुलिस ने बताया कि ओसियां के भलासरिया स्थित भांबुओं की ढाणियां निवासी जगदीश राम पुत्र गणेशाराम जाट ने रिपोर्ट दी।
जैसलमेर जेल से वांछित को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा 14 वर्षीय भगवानसिंह पुत्र कमलेश और रिश्तेदार लक्ष्मणराम का बेटा 16 साल का पप्पूराम जाट दोनों तिंवरी स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ते है। जो 9 दिसम्बर को किसी काम का बहाना बनाकर निकल गए। मगर अब तक घर नहीं पहुंचे। उनकी रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की गई है। फिलहाल पुलिस को बच्चे नहीं मिले हैं।
