भिक्षावृति में लिप्त दो बच्चों को मुक्त करवा कर भिजवाया सुधार गृह

जोधपुर(डीडीन्यूज),भिक्षावृति में लिप्त दो बच्चों को मुक्त करवा कर भिजवाया सुधार गृह। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में भिक्षावृति में लिप्त दो बालकों को मुक्त कराया। बाद में बच्चों को चाइल्ड हैल्प लाइन की मदद से किशोर सुधार गृह भिजवाया गया। इस बारे में दो केस दर्ज किए गए है।

ये भी पढ़ें – बेलगाम दौड़ रहे वाहन चालकों के विरुद्ध मोबाइल मजिस्ट्रेट का औचक अभियान

मानव तस्करी विरोधी यूनिट की एसआई कैलाशी गुगड़वाल ने शास्त्री नगर थाने के सामने एक बच्चे को भिक्षावृति से मुक्त कराया। उससे भिक्षावृति कराने वाली महिला माया के खिलाफ देवनगर थाने में मामला दर्ज कराया।

इसी तरह सरदारपुरा पुलिस थाने के एसआई दीपलाल ने 10 वीं सी रोड पर एक बच्चे को मुक्त कराया। उनकी तरफ बाली के रामनाथ के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज कराया गया।


अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर – 9414135588 पर संपर्क कीजिए।