अवैध गैस रिफिलिंग के दो प्रकरण दर्ज,सिलेण्डर व सामग्री जब्त

जोधपुर,अवैध गैस रिफिलिंग के दो प्रकरण दर्ज,सिलेण्डर व सामग्री जब्त। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के प्रकरण दर्ज किए है। वाहनों में भी अवैध रूप से गैस भराई की जा रही थी। पुलिस ने इसमें अब अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया है।

यह भी पढ़ें – एक शाम देवी-देवताओं के नाम भजन संध्या आयोजित

एसीपी प्रतापनगर अंशु जैन ने सिंधी बस्ती मसूरिया में अवैध रूप से गैस सिलेण्डर से वाहनों और सिलेण्डरों से गैस भर रहे शहजाद पुत्र मोहम्मद शकील और नरेन्द्र पुत्र नारासिंह नट को गिरफ्तार कर मशीन और सिलेण्डर जब्त किए। इन लोगों द्वारा वाहनों में अवैध रूप से गैस की भराई की जा रही थी और मानव जीवन को संकट में डाला जा रहा था। प्रकरण देवनगर थाने में दर्ज कराया गया है।

जांच थानाधिकारी भूटाराम कर रहे हैं। एसीपी पश्चिम छवि शर्मा ने खेमे का कुआं स्थित एक वाइंस शॉप की वाली गली में अवैध रूप से गैस टंकियों का भंडारण कर रिफिलिंग करके मानव जीवन को संकट में डाल रहे कुंदन प्रजापत पुत्र अशोक प्रजापत को गिरफ्तार कर मौके से खाली भरी गैस की टंकिया और मशीन जब्त की।