Doordrishti News Logo

दो गाड़ी मालिकों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ कर पहुंचाया नुकसान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो गाड़ी मालिकों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ कर पहुंचाया नुकसान। शहर के मथानिया और माता का थान क्षेत्र में दो गाड़ी मालिकों से मारपीट कर शीशे फोड़ दिए गए। आरोपियों में तोडफ़ोड़ कर गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाया। इस बारे में संबंधित थाने में रिपोर्ट दी गई।

दिव्यांग राठौड़ दंपति ने राज्य स्तरीय खेल में जीते दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक

मथानिया पुलिस ने बताया कि भोपालगढ़ के गोदावास निवासी प्रकाश पुत्र अर्जुनराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपनी कार लेकर 1 जनवरी की रात 12-1 बजे के बीच में बिंजवाडिया़ से निकल रहा था। तब प्रहलाद मेघवाल,प्रकाश मेघवाल आदि ने उसकी गाड़ी का रास्ता रोका और मारपीट की। आरोपियों ने गाड़ी के शीशे फोडऩे के साथ नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामले में जांच आरंभ की है।

दूसरी तरफ माता का थान पुलिस के अनुसार भोमियाजी नगर मिरासी कॉलोनी निवासी अमराराम पुत्र रामलाल कुम्हार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि प्रीतम,प्रेम आदि ने उसकी गाड़ी का रास्ता रोका और मारपीट की। आरोपियों ने उसकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। पुलिस अब मामले में जांच कर रही है।